CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कब-कब पलटा था पिता का फैसला?

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ समेत जजों की पीठ ने 1976 में फैसला सुनाया था कि आपातकाल के दौरान सभी मौलिक अधिकार निलंबित हो जाते हैं। 41 साल बाद मामला रिव्यू के लिए आया तो सीजेआई ने इसे पलट दिया। उन्होंने 1985 में व्यभिचार कानून को संवैधानिक बताने वाले पिता के फैसले को 2018 में पलटा था।

Load More