CJI पद से रिटायर हुए संजीव खन्ना, कहा- सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद स्वीकार नहीं करूंगा
सीजेआई संजीव खन्ना ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन सेरेमोनियल बेंच को संबोधित करते हुए कहा है कि न्यायपालिका में जनता का भरोसा जीता नहीं जा सकता बल्कि उसे अर्जित करना पड़ता है। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है, अब जस्टिस बीआर गवई यह पद संभालेंगे।