ClearTax ने 25% कर्मचारियों को निकाला, कुछ IIT ग्रैजुएट्स 2 माह पहले ही हुए थे भर्ती
टैक्स और वित्तीय सहायता प्रदाता कंपनी क्लियरटैक्स ने अपने 25% कर्मचारियों की छंटनी की है जिसमें फ्रेशर्स सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 2 माह पहले ही भर्ती हुए कुछ आईआईटी ग्रैजुएट्स ने लिंक्डइन पर लिखा है कि उन्हें बिना किसी नोटिस के निकाल दिया गया। आईआईटी गुवाहाटी के अनूप सिंह ने लिखा, "करियर की शुरुआत में ऐसा झटका मुश्किल है।"