Crizac के शेयरों की मार्केट में हुई धांसू एंट्री, 14% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
एजुकेशन प्लैटफॉर्म Crizac के शेयरों की बुधवार को घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। कंपनी के आईपीओ की 14% से अधिक प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई और बीएसई पर इसकी ₹280.00 और एनएसई पर ₹281.05 पर एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े और बीएसई पर यह ₹288.50 पर पहुंच गए हैं और कंपनी फिलहाल 17.76% मुनाफे में हैं।