DC ने हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर सेदिकुल्लाह अटल को टीम में किया शामिल
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक की जगह अफगानिस्तान के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल को टीम में शामिल किया है। डीसी ने उन्हें ₹1.25 करोड़ के बेस प्राइस पर शामिल किया है। अटल ने टी20 फॉर्मैट में 34.25 की औसत से 49 मैचों में 1507 रन बनाए हैं। उन्होंने 2023 में अपना टी20 डेब्यू किया था।