DPS द्वारका ने बढ़ी हुई फीस न जमा करने पर छात्रों को निकाला, अभिभावकों ने किया विरोध
द्वारका (दिल्ली) में मौजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने बढ़ी हुई फीस न जमा करने पर कई छात्रों को स्कूल से निष्कासित कर दिया है। वहीं, छात्रों के परिजन ने इसको लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। 'आप' के मुताबिक, स्कूल ने बाहर बाउंसर्स खड़े कर दिए हैं और बीजेपी सरकार में अभिभावकों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।