Dream11 के CEO ने 95% राजस्व घाटे के बावजूद छंटनी की संभावना से किया इनकार

ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ हर्ष जैन ने स्पष्ट किया है कि सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग (आरएमजी) बैन किए जाने के बाद भी कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी। उन्होंने कहा, "हम छंटनी में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखते...यहां मौजूद सभी टैलेंट सुरक्षित हैं।" गौरतलब है, आरएमजी बैन से कंपनी को 95% राजस्व घाटा हुआ है।

Load More