DSP संतोष पटेल ने 14 साल बाद भी मुफ्त सब्ज़ी देने वाले का याद रखा अहसान, वीडियो हुआ वायरल

डीएसपी और बेहात (ग्वालियर) के एसडीओपी संतोष पटेल ने 14-साल बाद उन्हें कभी मुफ्त में सब्ज़ी देने वाले सलमान नामक शख्स से मुलाकात की है। उन्होंने बताया, "जब कभी खाने के लिए पैसे नहीं होते थे तो यहीं से एक भटा और एक टमाटर ले जाते थे...बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना पाप से कम नहीं है।"

Load More