DSSSB ने 615 विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, हर माह ₹1.51 लाख तक मिलेगा वेतन
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने क्लर्क समेत 615 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 10वीं व 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं और चयन के बाद उम्मीदवारों को हर माह ₹1.51 लाख तक वेतन मिलेगा।