ECI ने यूपी के 121 राजनीतिक दलों की रद्द की मान्यता, सामने आई सूची

भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यूपी के 121 पंजीकृत दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने X पर इन पार्टियों की सूची शेयर कर बताया कि इन दलों ने 2019 से लगातार 6 वर्षों तक विधानसभा व लोकसभा का कोई चुनाव नहीं लड़ा। ईसीआई ने देशभर के 474 दलों की मान्यता रद्द की है।

Load More