EPFO ने PF खाताधारकों के लिए ट्रांसफर प्रक्रिया की आसान, किए 5 अहम बदलाव
ईपीएफओ ने खाताधारकों के लिए पीएफ ट्रांसफर को आसान बनाने समेत 5 अहम बदलाव किए हैं। अब पीएफ ट्रांसफर के लिए पुराने/नए नियोक्ता की मंजूरी जरूरी नहीं होगी। इसके अलावा प्रोफाइल अपडेट और ज्वाइंट डिक्लेरेशन की प्रक्रिया को भी सरल और डिजिटल कर दिया गया है। वहीं, पेंशन भुगतान के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली शुरू की गई है।