EPFO ने इस साल अप्रैल में जोड़े 19 लाख मेंबर, मार्च की तुलना में 31% की वृद्धि
श्रम मंत्रालय के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अप्रैल-2025 में शुद्ध रूप से 19.14 लाख सदस्यों को जोड़ा है जो मार्च की तुलना में 31.31% अधिक है। इस दौरान लगभग 8.49 लाख नए सदस्यों का नामांकन हुआ जिसमें 18-25 आयु वर्ग का योगदान सबसे ज़्यादा रहा। वहीं, इस दौरान 15.77 लाख पूर्व सदस्य भी दोबारा ईपीएफओ से जुड़े।