Eraaya Lifespaces में 4 साल पहले निवेश किए गए ₹1 लाख अब हुए ₹4 करोड़

इराया लाइफस्पेस लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 4-वर्षों में 39000% से अधिक का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के अनुसार, 30 जुलाई-2020 को इसके एक शेयर की कीमत ₹7.58 थी और सोमवार को इसके शेयर ₹2981.00 तक पहुंचे। इस हिसाब से 4 साल पहले इसमें निवेश किए गए ₹1 लाख अब करीब ₹4 करोड़ बन गए हैं।

Load More