EY कर्मचारी की मौत के बाद डेलॉयट के पूर्व कर्मचारी ने शेयर किए 'खौफनाक' अनुभव, शेयर की चैट
ईवाई की 26-वर्षीय सीए एना पेरायिल की मौत के बाद डेलॉयट में काम कर चुके जयेश जैन ने X पर अपने अनुभव बताए हैं। उन्होंने बताया, "अपने टीममेट के साथ बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा हूं...जहां हम सुबह 5 बजे अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा कर रहे हैं।" उन्होंने लिखा, "मैं समझ सकता हूं कि...एना किससे गुज़री होगी?"