Fastag का आ गया नया रूल, इस तारीख से होगा प्रभावी

नितिन गडकरी ने फास्ट टैग के नए नियम की घोषणा की है। लोग अब फास्ट टैग का एनुअल पास ले सकेंगे। ये पास सेवा 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी, जिसमे ₹3,000 खर्च करने होंगे। जिसकी वैलिडिटी एक साल तक या फिर 200 यात्राओं के लिए होगी, जो भी पहले हो। यह पास नॉन कमर्शियल गाड़ियों के लिए होगा।

Load More