FPI ने अगस्त में अब तक भारतीय बाज़ार से निकाले ₹18000 करोड़, इन वजहों से कर रहे बिकवाली
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त 2025 में अब तक भारतीय शेयर बाज़ार से करीब ₹18,000 करोड़ निकाले हैं। अमेरिका से ट्रेड को लेकर टेंशन, कंपनियों की पहली तिमाही के कमज़ोर नतीजों और रुपये की कीमत में गिरावट के कारण एफपीआई ने बिकवाली की। एफपीआई द्वारा 2025 में अब तक भारतीय बाज़ार में बिकवाली ₹1.13 लाख करोड़ पहुंच गई है।