Free Fire से 3.5 साल बाद हटा बैन, नए नाम के साथ भारत में हुई वापसी

सिंगापुर की गेमिंग कंपनी गारेना ने अपने बैटल रॉयल गेम 'फ्री फायर' को भारत में नए नाम 'फ्री फायर इंडिया' के साथ लॉन्च किया है। गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और रजिस्ट्रेशन करने वाले यूज़र्स को जल्द ही गेम डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 2022 में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से गेम बैन किया था।

Load More