FTSE ग्लोबल इंडेक्स में शामिल हो सकती वारी एनर्जीज़, शेयरों में आई 12% की तेज़ी

वारी एनर्जीज़ के शेयर शुक्रवार को करीब 12% के उछाल के साथ ₹2,983 पर बंद हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके शेयरों को एफटीएसई ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है और हायर ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद के कारण शेयरों में तेज़ी आई है। इससे पहले कंपनी ने अमेरिका में प्रोडक्शन क्षमता को दोगुना करने की घोषणा की थी।

Load More