Gmail में इस बटन को क्लिक करते ही हैक हो जाएगा आपका फोन, मार्केट में आ गया है नया स्कैम

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, जीमेल यूज़र्स को 'अनसब्सक्राइब' स्कैम के ज़रिए निशाना बनाया जा रहा है। जालसाज़ मेल के ज़रिए लोगों को एक अलग पेज को खोलने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे मैलवेयर या वायरस सिस्टम में आ जाता है। इससे हैकर सिस्टम में घुसपैठ करने और व्यक्तिगत डेटा चोरी कर सकता है।

Load More