GMR एयरो टेक्निक ने विमानों के रखरखाव के लिए अकासा एयर के साथ किया 3 साल का समझौता
जीएमआर एयरो टेक्निक ने अकासा एयर के साथ विमानों के रखरखाव के लिए 3 साल का समझौता किया है जिसके तहत वह उसके बोइंग 737 मैक्स बेड़े का रखरखाव करेगा। जीएमआर एयरो टेक्निक के अध्यक्ष अशोक गोपीनाथ ने कहा, "हम अकासा एयर के साथ उनकी 'सी चेक' रखरखाव आवश्यकताओं के लिए यह साझेदारी करके खुश हैं।"