GNG इलेक्ट्रॉनिक्स की शेयर बाज़ार में धमाकेदार शुरुआत, ₹237 का शेयर ₹355 पर पहुंचा

रीफर्बिशिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने बुधवार को ₹355 पर लिस्टिंग की है। आईपीओ के तहत ₹237 के भाव पर शेयर जारी हुए थे यानी आईपीओ निवेशकों को करीब 49% का लिस्टिंग गेन मिला है। हालांकि, इसके बाद शेयर टूटकर ₹328.77 पर आ गया और आईपीओ निवेशक अब 38.72% मुनाफे में हैं।

Load More