GPES Solar की धांसू लिस्टिंग, पहले ही दिन 4 गुना हो गया निवेश

सोलर इन्वर्टर व सोलर पैनल्स बनाने वाली कंपनी जीपीईएस सोलर के शेयर सोमवार को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर 298.94% के प्रीमियम के साथ ₹375 पर सूचीबद्ध हुए। इसके बाद शेयर चढ़कर ₹393.75 के अपर सर्किट स्तर पर पहुंच गए। आईपीओ के तहत शेयर ₹94 के भाव पर जारी हुए थे और इसका आईपीओ कुल 856.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Load More