GST कलेक्शन से भरा सरकार का खज़ाना, जानिए अगस्त में कितनी हुई कमाई

वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 6.5% की वृद्धि के साथ ₹1,86,315 करोड़ रहा। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में यह कलेक्शन ₹1.75 लाख करोड़ था। वहीं, रिफंड के बाद जीएसटी से शुद्ध प्राप्ति अगस्त में ₹1,66,956 करोड़ रही जो पिछले साल के ₹1,50,791 करोड़ से 10.7% अधिक है।

Load More