GST दरों में कमी स्वागत योग्य लेकिन 8 साल की हुई देरी: पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जीएसटी दरों में कटौती को लेकर कहा है, "जीएसटी को तर्क संगत बनाना और कई वस्तुओं व सेवाओं पर दरों में कमी स्वागत योग्य है लेकिन 8 साल की देरी हो चुकी है।" उन्होंने कहा, "हम पिछले 8-वर्षों से जीएसटी...दरों के खिलाफ लगातार आवाज़ उठा रहे हैं लेकिन हमारी अपील अनसुनी कर दी गई।"

Load More