GST में कटौती से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा, मेटल सेक्टर में दिखेगी तेज़ी: आलोक अग्रवाल
अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट के फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा है कि जीएसटी में की गई कटौती बाज़ार की कमज़ोरी को खत्म करने में एक बड़े ट्रिगर का काम कर सकती है। उनके अनुसार, जीएसटी में कटौती का ग्रोथ पर पॉज़िटिव असर होगा और इंडस्ट्रियल मेटल, कॉपर व एल्यूमीनियम में आगे तेज़ी दिख सकती है।