GST से पूरी तरह छूट; रॉकेट बने इन इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर, 10% तक चढ़ा भाव

जीएसटी काउंसिल ने व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से पूरी तरह छूट दे दी है जिसके बाद गुरुवार को इंश्योरेंस सेक्टर में तेज़ी दिखी। LIC, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ समेत प्रमुख बीमा कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 10% तक की बढ़त देखी गई। वहीं, एलआईसी के शेयर इंट्राडे हाई पर ₹914.95 तक पहुंच गए थे।

Load More