GST सुधारों के बाद कौन-कौनसी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें होंगी सस्ती?

GST सुधारों के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक सामान अब सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने बताया कि अब एसी और डिश वॉशिंग मशीन पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसके अलावा 32 इंच से ऊपर के टीवी (एलईडी व एलसीटी भी) और मॉनिटर्स व प्रोजेक्टर पर भी जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है।

Load More