HBL इंजीनियरिंग ने 1 साल में दिया 46% रिटर्न, 5 साल में ₹1 लाख बढ़कर हुए ₹42 लाख

रिसर्च बेस्ड इंजीनियरिंग कंपनी एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 4,084% रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत ₹15.50 थी जो आज ₹648.55 है। इस हिसाब से 5 वर्ष पहले निवेश किए गए ₹1 लाख अब ₹42 लाख हो गए हैं। पिछले एक साल में शेयर 46% और 1 माह में 16% चढ़े।

Load More