HDB फाइनेंशियल के IPO के घटते GMP ने बढ़ाई चिंता, ₹55 गिरा भाव

एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ का आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ के घटते जीएमपी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार, यह आईपीओ आज ₹49 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और 4 दिनों में आईपीओ के जीएमपी में ₹55/शेयर की गिरावट आई।

Load More