HDFC और ICICI Bank ने चुनिंदा अवधि वाली FD दरों में की कटौती
एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार से चुनिंदा अवधि वाली एफडी दरों में 0.25% की कटौती की है। आईसीआईसीआई बैंक ने ₹3 करोड़ से कम की एफडी पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 3%-6.6% और एचडीएफसी बैंक ने 2.75%-6.60% की लिमिट रखी है। बैंकों ने यह कदम आरबीआई द्वारा रेपो दर में 50-आधार अंकों की कटौती के बाद उठाया।