HDFC बैंक समेत ये 5 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस

आरोन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड 25 अगस्त को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। करूर वैश्य बैंक 26 अगस्त को 5 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 26 अगस्त को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। वहीं, डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 28 अगस्त को 5 शेयर पर 8 शेयर बोनस बांटेगी।

Load More