HDFC म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्‍ट स्‍कीम, 10 साल में 6 गुना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा

एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीम ने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 6 गुना कर दिया और एसआईपी पर 18-21% सालाना की दर से रिटर्न दे रही हैं। इन स्कीम में एचडीएफसी मिड कैप फंड, एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, एचडीएफसी फोकस फंड और एचडीएफसी लार्ज ऐंड मिड कैप फंड शामिल हैं।

Load More