HIV की 'वैक्सीन' केवल ₹3,350 में हो सकती है तैयार, वर्तमान लागत से 1000 गुना से भी कम

शोधकर्ताओं ने मंगलवार को बताया कि एचआईवी की नई 'वैक्सीन' लेनाकापाविर की कीमत कम-से-कम $40/साल (₹3,350) में तैयार हो सकती है जिसकी वर्तमान में प्रति व्यक्ति कीमत $40,000 (₹34-लाख) प्रति वर्ष है। वैक्सीन का यह दाम 1 करोड़ लोगों के इलाज के आधार पर है। इस वैक्सीन को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एक गेम चेंजर माना जा रहा है।

Load More