HIV संक्रमण रोकने वाली दवा को अमेरिका में मिली मंज़ूरी

अमेरिका की बायोफार्मा कंपनी गिलियड साइंसेज़ को अमेरिकी फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए एक खास दवा 'Yeztugo' की मंज़ूरी मिल गई है। यह मंज़ूरी क्लीनिकल ट्रायल्स पर आधारित है जिसमें यह दवा 99.9% तक एचआईवी संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुई है। यह हर छह महीने में सिर्फ एक बार दी जाएगी।

Load More