HNIs को एक्रेडिटेड निवेशक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ सकता है, जानें सेबी का प्लान
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सेबी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) को मान्यता प्राप्त निवेशक के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराने को कह सकता है। बकौल रिपोर्ट, सेबी एक्रेडिशन के फायदों के बारे में बताने की कोशिश करेगा और इसके लिए प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा। गौरतलब है कि एक्रेडिटेड निवेशकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं।