HR हेड के साथ इश्क लड़ाते पकड़े गए शादीशुदा CEO पर टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने की 'कार्रवाई'

डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने शादीशुदा सीईओ ऐंडी बायरन के कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कंपनी की एचआर हेड संग इश्क लड़ाते हुए पकड़े जाने के बाद उन्हें (ऐंडी) छुट्टी पर भेज दिया है। एस्ट्रोनॉमर ने कहा, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है...जल्द अतिरिक्त जानकारी शेयर की जाएगी।" बकौल कंपनी, सह-संस्थापक पीट डेजॉय अंतरिम सीईओ होंगे।

Load More