HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मज़बूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट

हुडको, इरेडा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों ने बीते एक हफ्ते में निवेशकों को 15% तक का रिटर्न दिया। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट कुनाल परार ने इन तीनों स्टॉक्स पर शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है। उन्होंने बीईएल के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट ₹400 और ₹410 बताए हैं।

Load More