IAS अधिकारी बनने का सपना छोड़कर 'साध्वी' बनेगी यूपी की 13 वर्षीय लड़की
आगरा (उत्तर प्रदेश) की 13-वर्षीय लड़की ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना छोड़कर 'साध्वी' बनने की इच्छा जताई है। लड़की जूना अखाड़े के संत महंत कौशल गिरी के निमंत्रण पर अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ पिछले महीने से महाकुंभ शिविर में रह रही है। महंत ने कहा, "यह निर्णय बिना किसी दबाव के लिया गया है।"