IAS टीना डाबी से क्यों की जा रही रही है टोंक कलेक्टर सौम्या झा की तुलना?
टीना डाबी और सौम्या झा, दोनों राजस्थान कैडर की आईएएस हैं लेकिन देवली-उनियारा (राजस्थान) में उप-चुनाव के दौरान भड़की हिंसा को लेकर टोंक की कलेक्टर सौम्या की आलोचना हो रही है। कई लोगों ने ऑनलाइन सौम्या पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह टीना की तरह लोगों के बीच जाकर समझातीं तो शायद हिंसा नहीं होती।