ICC ने पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच सनी ढिल्लों पर 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। सनी ढिल्लों ने अबू धाबी टी10 लीग की टीम का हिस्सा रहते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन किया। सनी ढिल्लों उन 8 लोगों में शामिल थे जिनपर पिछले वर्ष आरोप लगा था।