ICICI सिक्योरिटीज़ ने इंडसइंड बैंक का टारगेट प्राइस 17% घटाया, बताया- मुश्किल में है बैंक

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग ‘होल्ड’ से ‘सेल’ कर दी है और टारगेट प्राइस 17% घटा दिया है। फर्म के मुताबिक, बैंक 'मुश्किल हालात' में है और वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान इसका ग्रोथ औसत से नीचे रह सकता है। फर्म ने चेताया कि मौजूदा हालात के चलते बैंक पर नियामकीय कार्रवाई की आशंका भी बनी हुई है।

Load More