IDBI उत्सव और SBI अमृत वृष्टि में 444 दिनों की FD पर कौन दे रहा है ज़्यादा ब्याज?

444 दिनों की आईडीबीआई 'उत्सव' एफडी स्कीम में जनरल कैटेगरी के निवेशकों को 6.85% और सीनियर सिटीज़न को 7.35% ब्याज मिलता है जबकि एसबीआई की 444 दिनों की 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम पर जनरल कैटेगरी के निवेशकों को 6.60% और सीनियर सिटीज़न को 7.10% ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से आईडीबीआई 'उत्सव' पर ज़्यादा ब्याज़ मिलता है।

Load More