IDFC First Bank को मिली RBI की मंज़ूरी, यहां करेगा ₹2624 करोड़ का निवेश

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को प्लैटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी लिमिटेड से इन्वेस्टमेंट के लिए आरबीआई से मंज़ूरी मिल गई है। यह मंज़ूरी कंपनी द्वारा बैंक की चुकता शेयर पूंजी के 9.99% तक हिस्सेदारी खरीदने से संबंधित है। बैंक ने घोषणा की कि कंपनी बैंक में ₹2,624 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करेगी। यह एलान 8 अगस्त को किया गया।

Load More