IGL प्रतियोगियों ने प्रतिभा दिखाने को प्लैटफॉर्म देने के लिए की समय रैना की सराहना
कॉमेडियन समय रैना के अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' (आईजीएल) के सभी एपिसोड्स डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट्स ने समय को 'भाई' और 'सज्जन' कहते हुए उनकी सराहना की है। कॉमेडियन शैरोन वर्मा ने कहा, "आईजीएल ने मुझे बहुत कुछ दिया।" वहीं, कॉमेडियन कुशाल भानुशाली ने कहा, "आईजीएल मेरा बिग बैंग था।"