IIM की छात्रा ने AI से बनाया मोना लिसा का इंडियन वर्जन, लोगों ने नाम दिया- मोना शर्मा
रांची (झारखंड) आईआईएम की छात्रा राशि पांडे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग मोना लिसा का इंडियन वर्जन बनाया है। राशि ने लिखा, "मैंने मोना लिसा का भारतीय वर्जन बनाया है, इसे कोई नाम दीजिए।" राशि के इस पोस्ट पर कुछ यूज़र्स ने इसे 'मोना शर्मा', 'मोनाली शाह' और 'मोनिका लिसा सिंह' नाम दिया है।