IIT खड़गपुर में छात्र को मिला ₹2.14 करोड़ का पैकेज, 9 छात्रों को मिले ₹1 करोड़+
आईआईटी खड़गपुर में इस प्लेसमेंट सीज़न में छात्रों को नौकरी के 1,800 ऑफर मिले हैं जिनमें से 409 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) और 25 अंतरराष्ट्रीय ऑफर शामिल हैं। आईआईटी खड़गपुर ने बताया है कि इस प्लेसमेंट सीज़न में 9 छात्रों को सालाना ₹1 करोड़ से अधिक के पैकेज के जॉब ऑफर मिले जिसमें सर्वाधिक पैकेज ₹2.14 करोड़ सालाना रहा है।