IIT ग्रैजुएट ने कार पर लगाया 'आप IITian का पीछा कर रहे, हम इसके आदी हैं' स्टीकर; हुई आलोचना

सोशल मीडिया पर एक आईआईटी ग्रैजुएट की अपनी कार पर एक स्टीकर लगाने को लेकर आलोचना हो रही है जिसमें लिखा है कि 'आप आईआईटियन का पीछा कर रहे हैं लेकिन ठीक है...हम इसके आदी हो चुके हैं'। कई यूज़र्स ने स्टीकर को 'सुपर क्रिंज' बताया। एक यूज़र ने लिखा, "लाइसेंस दिखाने पर आईआईटी की डिग्री दिखाई...तो पुलिस सबक सिखाएगी।"

Load More