IIT मद्रास के छात्र को मिला ₹4.3 करोड़ का जॉब पैकेज
'द इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने आईआईटी मद्रास के 2025 बैच के एक छात्र को सालाना ₹4.3 करोड़ का जॉब पैकेज ऑफर किया है। हॉन्ग-कॉन्ग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रोल के लिए कम्प्यूटर साइंस के छात्र को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है। छात्र इससे पहले जेन स्ट्रीट के साथ इंटर्नशिप कर चुका है।