Indegene से कार्लाइल ग्रुप का एग्ज़िट, ₹1447 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी

ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने बुधवार को डिजिटल हेल्थकेयर सर्विसेज़ से जुड़ी कंपनी इंडिजीन में अपनी पूरी 10.20% हिस्सेदारी ₹1,447.17 करोड़ में बेचकर एग्ज़िट कर लिया। NSE पर मौजूद बल्क डील डेटा के अनुसार, अमेरिका के कार्लाइल समूह ने अपनी यूनिट सीए डॉन इनवेस्टमेंट्स के ज़रिए 2.44 करोड़ से अधिक शेयर बेचे हैं।

Load More