IndusInd बैंक की पहली तिमाही के नतीजों के बाद 2% उछले शेयर
इंडसइंड बैंक के 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद बैंक के शेयर मंगलवार को 2% चढ़े और शेयर ₹818.60 तक पहुंच गए। बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 72% घटकर ₹604 करोड़ और नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना 14% घटकर ₹4,640 करोड़ है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वरी ने शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म', सिटी ने 'सेल' और सीएलएसए ने 'होल्ड' रेटिंग दी है।